आर्थिक

एक हजार रुपए तक सस्ता हुआ सोना,देखिए प्रमुख शहरों में सोने का रेट

Satyapal Singh Kaushik
31 May 2022 1:00 PM GMT
एक हजार रुपए तक सस्ता हुआ सोना,देखिए प्रमुख शहरों में सोने का रेट
x
मई के महीने लगातार गिरा है सोने का भाव

ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार, 31 मई 2022 को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून वायदा सोना का भाव ( 24 Carat Gold ) 0.09 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिर गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत ( Silver Price ) 0.73 फीसदी प्रति किलोग्राम टूट गई. इस साल भारत में सोने के दाम 1,000 रुपये कम हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुआ सोने का दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज गोल्ड (Gold Price) में नरमी है. कीमती धातु में लगातार दूसरे दिन महीने कमजोरी आई है. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिरकर 1,849.92 डॉलर प्रति औंस हो गया.

अमेरिकी डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी से मंगलवार को सोने पर दबाव बढ़ा है. मासिक आधार पर ग्लोबल मार्केट में Gold 2.4 फीसदी लुढ़का है. सितंबर के बाद सोने में यह सबसे बड़ी गिरावट है. स्पॉट सिल्वर आज 0.6 फीसदी गिरकर 21.82 डॉलर प्रति औंस रहा. इस महीने यह 4.1 फीसदी टूटा है.

शुक्रवार के कारोबार मेंमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम 149 रुपये या 0.09 फीसदी गिरकर 51,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 452 रुपये या 0.73 फीसदी लुढ़ककर 61430 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई

सेफ हेवेन की बढ़ गई मांग

हालांकि, आर्थिक संकट (Economic Crises) के दौरान सोने को एक सेफ-हेवन के रूप में देखा जाता है. हाई शॉर्ट-टर्म यूएस इंट्रेस्ट रेट्स बुलियन रखने की अवसर लागत को बढ़ाती हैं जबकि कुछ समय के लिए एक मजबूत डॉलर विदेशी खरीदारों के लिए ग्रीनबैक-कीमत वाले बुलियन को अधिक महंगा बना देता है.

आपको बता दें कि इस साल मार्च में सोने का दाम कई वर्षों के हाई 55.600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसके बाद यूएस बॉन्ड यील्ड्स में उछाल और अमेरिकी डॉलर में मजबूती से गोल्ड संघर्ष कर रहा है।

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

दिनांक शहर 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम)

31 मई 2022 दिल्ली 47,750 रुपये 52,100 रुपये

कोलकाता 47,750 रुपये 52,100 रुपये

मुंबई 47,750 रुपये 52,100 रुपये

चेन्नई 47,920 रुपये 52,260 रुपये

बेंगलुरु 47,750 रुपये 52,100 रुपये

हैदराबाद 47,750 रुपये 52,100 रुपये

केरल 47,750 रुपये 52,100 रुपये

अहमदाबाद 47,800 रुपये 52,200 रुपये

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story