आर्थिक

सोने के भावों में है भारी गिरावट, जानिए- क्या है आज का रेट, क्या ये सही में है गोल्ड खरीदने का अच्छा टाइम?

Arun Mishra
25 Jun 2021 9:54 AM GMT
सोने के भावों में है भारी गिरावट, जानिए- क्या है आज का रेट, क्या ये सही में है गोल्ड खरीदने का अच्छा टाइम?
x
बाजार से संकेत आ रहे हैं कि अभी सोने के भावों में और भी ज्यादा कमी हो सकती है?

सोने-चांदी के भावों में वैसे तो उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन अभी गोल्ड के भाव गिरावट की ओर है. ऐसे में कई लोग चाह रहे हैं कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए और इस वक्त सोने में निवेश कर दें. वहीं, बाजार से संकेत आ रहे हैं कि अभी सोने के भावों में और भी ज्यादा कमी हो सकती है. इसलिए, लोग निवेश करने से डर भी रहे हैं. ऐसे में आपको सोच-संभलकर निवेश करने की जरूरत है.

ऐसे में जानते हैं और पता लगाने की कोशिश करते हैं कि अभी सोने में निवेश करने का सही वक्त है या नहीं. साथ ही आपको बताएंगे अभी आगे सोने के भाव कैसे रहने वाले है और आप सोने में निवेश कर भी रहे हैं तो आपको कितना निवेश करना चाहिए..

क्या निवेश करने का है सही वक्त?

अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो कई एक्सपर्ट का कहना है कि अभी आपको कुछ वक्त इंतजार करना चाहिए. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकबाजार के सीईओ अधिल शेट्टी का कहना है कि सोने की रेट में हो रही गिरावट अस्थाई है और आने वाले हफ्तों में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, शेट्टी बताते हैं कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है और अगर अभी सिर्फ सट्टे के तौर पर सोने में निवेश करना सही फैसला नहीं होगा. यह लॉन्ग टर्म के लिए होना चाहिए.

वहीं, इस रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट के जरिए कहा गया है कि अभी थोड़ा इंतजार करना चाहिए और भावों को 46 हजार या 47 हजार होने तक का इंतजार करना चाहिए, इसके बाद सोने पर पैसा लगाया जा सकता है. उनका मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में इसके भाव फिर से बढ़ सकते हैं और 50 के पार भी जा सकते हैं.

कितना करना चाहिए निवेश?

अगर आप सोने में ही निवेश करना चाह रहे हैं तो आपको एक लिमिट तय करनी होगी. इसे ग्राम या किलो के आधार पर तो बताना संभव नहीं है, लेकिन आपको अपने कुल निवेश का 5 से 10 फीसदी पैसा ही सोने में लगाना चाहिए. यह एक अच्छा और समझदारी वाला फैसला हो सकता है.

क्या है भाव को लेकर उम्मीदें?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड में अभी और गिरावट देखी जा सकती है. भारत में फिलहाल न तो कोई फेस्टिव सीजन है और न ही कोई शादी-विवाह का मूहुर्त. इसके साथ ही हॉलमार्किंग का निमय लागू होने से भी सोने के बाजार पर असर देखा जा रहा है. इससे आने वाले समय में सोने-चांदी के दाम स्थिर रहेंगे या गिरेंगे. भारत के निवेशक अभी इस इंतजार में हैं कि सोने-चांदी के भाव और गिरें. जैसे ही गिरावट तेजी से शुरू होगी, सोने-चांदी की खरीद में तेजी आएगी.

Next Story