Archived

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने होली से पहले दिया ये तोहफा

Vikas Kumar
28 Feb 2018 12:36 PM IST
SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने होली से पहले दिया ये तोहफा
x
SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होली से ठीक पहले अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है।

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होली से ठीक पहले अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। एसबीआई ने निश्चित जमा अवधि (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है।

एसबीआई ने अलग-अलग कुल 9 अवधियों के लिए कराये जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट में 0.10 से 0.50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बैंक ने ये दरें 1 करोड़ से कम की जमा पर बढ़ाई हैं। नई ब्याज दरें आज (बुधवार) से लागू हो गई हैं।

SBI ने 7 दिन से लेकर 45 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया है। 180 दिन से 210 दिन की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.35 किया है। 211 दिन से लेकर एक साल से कम पर अब 6.25 प्रतिशत की बजाय 6.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एक साल की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.25 से बढ़कर 6.40 प्रतिशत हो गया है।

बैंक ने 456 दिनों से लेकर दो वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.25 फीसद से बढ़ाकर 6.40 कर दिया है। साथ ही दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष से कम की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है। एसबीआई ने तीन साल से पांच वर्ष से कम की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद और पांच वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष की अवधि के लिए 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसद कर दिया है।

बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए भी डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल, 3 से 5 साल और 5 से 10 साल की एफडी पर 6.5 फीसदी के बदले अब 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले 30 जनवरी को एसबीआई ने 1 करोड़ से ज्यादा की जमा राशि पर ब्याज दरों में 50 से 140 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

Next Story