
खुशखबरी: रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, अब टिकट बुक करने पर नहीं देना होगा ये चार्ज

नई दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वालों यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आपको ट्रेन का टिकट सस्ता मिलेगा। दरअसल भारतीय रेलवे ने डेबिट कार्ड के जरिए ट्रेन के टिकट बुक करने पर अतिरिक्त चार्ज खत्म करने का फैसला लिया है।
इससे साफ है की अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने पर टिकट 20 रुपए से लेकर 40 रुपए तक सस्ती मिलेगी। लेकिन यात्री इस बात का ध्यान रखें कि रेलवे ये सहूलियत सिर्फ ई-टिकिट पर ही देगी। आपको ये बता दें कि इससे पहले बजट में भी सरकार ने ट्रेन टिकट पर सरचार्ज नहीं लगाने का फैसला किया था।
नए नियम के मुताबिक, एमडीआर में यह कटौती काउंटर से टिकट खरीदने के साथ ही IRCTC की वेबसाइट के जरिए टिकट खरीदने वालों पर भी लागू होगी। रेलवे का मानना है कि इससे डिजिटल और कैशलैस लेन देन को बढ़ावा मिलेगा। अब अगर 1 लाख रुपये तक की कीमत के टिकट खरीदे जाते हैं तो रेल यात्री को यह अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।
आपको बता दें कि पहले डेबिट कार्ड से टिकट बुक करने पर यात्रियों को मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) चार्ज लगता था, जो कि अब नहीं लगेगा। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में सभी बैंकों को 26 फरवरी को निर्देश भेज दिए हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार डिजिटल और कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए नए-नए कदम उठाती रही है। और इस कड़ी में अब ट्रेन टिकट से MDR चार्ज को खत्म करने का फैसला किया है। इसके अलावा रेलवे ने आरक्षित और अनारक्षित टिकटों के लिए स्थानीय भाषाओं में टिकट प्रिंट करने की सुविधा भी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत कन्नड़ भाषा के साथ की गई है।




