Archived

...तो इस वजह से गूगल के CEO सुंदर पिचाई को मिलेगा '2524 करोड़ रुपए का तोहफा'

Vikas Kumar
24 April 2018 2:29 PM IST
...तो इस वजह से गूगल के CEO सुंदर पिचाई को मिलेगा 2524 करोड़ रुपए का तोहफा
x
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर इस बुधवार को ऐसी पैसों की बारिश होने वाली है जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। जानिए क्या है वजह।

नई दिल्ली : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई पर इस बुधवार को ऐसी पैसों की बारिश होने वाली है जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। जानिए क्या है वजह।

दरअसल सुंदर पिचाई 4 साल पहले मिले इनाम के एक चेक को अब भुनाने जा रहे हैं। समाचार साइट 'ब्लूमबर्ग' की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में उनका प्रमोशन हुआ था। तब कंपनी ने उन्‍हें 3,53,939 रिस्ट्रिक्टेड शेयर का अवॉर्ड दिया था।

चेन्‍नै में पले-बढ़े सुंदर पिचाई 2015 से अल्फाबेट इंक के गूगल की कमान संभाल रहे हैं। उन्‍हें सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (उत्‍पाद) के पद पर प्रमोशन के समय कंपनी ने ये शेयर दिए थे। उस समय उन्‍होंने सह संस्‍थापक लैरी पेज की अधिकतर जिम्मेदारियां संभालनी शुरू कर दी थीं।

ये शेयर गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने जारी किए थे। इसमें खास बात यह है कि पिचाई को जब ये शेयर आवंटित हुए थे तब से अब तक इनकी कीमतों में 90 फीसदी का उछाल आया है। यानि अब उनकी कीमत 380 मिलियन डॉलर (2524 करोड़ रुपये) के करीब पहुंच चुकी है।

रिस्ट्रिक्टेड शेयर वे शेयर हैं जो कुछ समय बाद ही बेचे जा सकते हैं। सुंदर पिचाई ने कहा है कि अब समय आ गया है उन शेयरों को भुनाने का। 'ब्लूमबर्ग' के रिपोर्ट के मुताबिक यह रकम किसी पब्लिक कंपनी के कार्यकारी को दिए गए बड़े पेआउट में से एक है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार किसी के साथ नहीं है इससे पहले भी टेक कंपनियों के कार्यकारियों को बड़े पेआउट्स मिले हैं। फेसबुक के मार्क जकरबर्ग को 2.28 बिलियन डॉलर कंपनी के आईपी ऑफरिंग के समय मिले थे। 2016 में टेस्ला के ऐलन मस्क को 1.34 बिलियन डॉलर मिले थे।

Next Story