Archived

अब घर बैठे घर बैठे बनवाएं पैनकार्ड और पासपोर्ट, ये ऐप एक साथ करेगा कई काम

Ekta singh
23 Nov 2017 3:30 PM IST
अब घर बैठे घर बैठे बनवाएं पैनकार्ड और पासपोर्ट, ये ऐप एक साथ करेगा कई काम
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है ये ऐप आपके सब काम करेगा.

नई दिल्ली: अब किसी को भी पैन कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब घर बैठे ही पैनकार्ड या फिर आप नया पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, तो अब ये सब काम आप घर बैठे अपने मोबाइल पर ही कर सकते हैं.

इन कामों को करने के लिए आपको अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है ये ऐप आपके सब काम करेगा.

केंद्र सरकार ने वैश्व‍िक साइबर स्पेस सम्मेलन में 'उमंग ऐप' को लॉन्च किया है. यह ऐप लोगों को घर बैठे एक साथ 100 से ज्यादा काम निपटाने में मदद करेगी.

उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) के जरिये आप सिर्फ पैन कार्ड और पासपोर्ट बनाने के लिए ही अप्लाई नहीं कर सकते, बल्कि आप इसके जरिये आधार और गैस सिलेंडर बुक‍िंग समेत कई और भी काम निपटा सकते हैं.

साइबर सुरक्षा को लेकर हो रहे इस सम्मेलन में 10,000 से ज्यादा विशेषज्ञ, अध‍िकारी और मंत्री भाग ले रहे हैं. इसमें कई मंत्री वीडियो और कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं.

यह ऐप आपको स्वास्थ्य, श‍िक्षा, गैस बुक‍िंग, पेंशन समेत कई अन्य सेवाएं मुहैया करता है. इसके जरिये आप अपने आधार की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इससे जुड़े कई काम भी निपटा सकते हैं.

गैस सिलिंडर बुकिंग के लिए आपको अलग से ऐप इंस्टाॅल करने की जरूरत नहीं है. इस ऐप के जरिये आप आसानी से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

पासपोर्ट से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो इस ऐप के जरिये आसानी से कर सकते है. इस ऐप की मदद से आप अपना पीएफ काॅन्ट्रीब्यूशन और इसके बारे में अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

अगर आप ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलाॅकर में सेव कर के रखा है, तो इस ऐप की मदद से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


Next Story