Archived

अब नहीं आएगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, सरकार के वापस लिया फैसला

Vikas Kumar
31 Jan 2018 1:53 PM IST
अब नहीं आएगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, सरकार के वापस लिया फैसला
x
अब नहीं आएगा नारंगी रंग का पासपोर्ट, सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है। आने वाले वक्त में सबको ब्लू कलर का पासपोर्ट मिलता रहेगा।

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने 13 जनवरी को नारंगी रंग का पासपोर्ट लाने का ऐलान किया था। लेकिन अब मंगलवार को सरकार ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है। ये पासपोर्ट 10वीं से कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए जारी किया जाना था।

इसका मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में सबको ब्लू कलर का पासपोर्ट मिलता रहेगा। इसी के साथ पासपोर्ट का आखिरी पेज भी प्रिंट होगा। जिस पर मां, पिता, पति-पत्नी का नाम और एड्रेस होता है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि ECR (इमीग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) पासपोर्ट होल्डर्स को नारंगी रंग का पासपोर्ट जारी किया जाएगा, जबकि Non-ECR पासपोर्ट होल्डर्स को ब्लू-पासपोर्ट ही जारी किए जाएंगे। इसे जारी करते यह भी कहा था कि वक्त पासपोर्ट का आखिरी पेज हटा दिया जाएगा, जिस पर मां, पिता, पति-पत्नी का नाम और एड्रेस होता है।

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय की ओर से लिया गया इस फैसले को लेकर जबरदस्‍त विरोध हो रहा था। जिसके बाद आज इस फैसले से सरकार ने अपने हाथ पीछे खींच लिये हैं। अब नारंगी रंग का पासपोर्ट नहीं आएगा।

आपको बता दें देश में मौजूदा समय में तीन रंग के पासपोर्ट जारी होते हैं। पहला मैरून (गहरा भूरा) रंग का पासपोर्ट जो राजनयिक पदों या बड़ेे संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों को जारी किया जाता है। दूसरा सफेद रंग का पासपोर्ट जो सरकारी डेलिगेट व सरकारी अधिकारी को जारी किया जाता है। और तीसरा ब्लू रंग का पासपोर्ट जो आम भारतीय नागरिकाें को जारी किया जाता है।

Next Story