
Archived
सरकार ने तेल कंपनियों को दिया ये आदेश, पेट्रोल-डीजल के दाम होंगे कम!
Arun Mishra
11 April 2018 4:12 PM IST

x
हाल ही में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण कई शहरों में पेट्रोल 80 रुपए लीटर और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर पार कर गया था?
नई दिल्ली : पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आम जनता को राहत मिलने वाली है। सूत्रों के मुताबिक कच्चे तेल के दाम में जारी उछाल के मद्देनजर सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों से कहा है कि वो 1 रुपए लीटर तक का दाम खुद वहन करें। इसका मतलब है आपके लिए पेट्रोल, डीजल की कीमत 1 रुपए घट जाएगी।
हाल ही में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण कई शहरों में पेट्रोल 80 रुपए लीटर और डीजल 70 रुपए प्रति लीटर पार कर गया था। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही थी।
इस बीच IOC और HPCL ने कहा है कि उनको तेल के दाम बढ़ाने पर सरकार से कोई आदेश नहीं मिला है। इस खबर के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट चालू हो गई। IOC का शेयर करीब 5 फीसदी गिरकर 170 रुपए पर पहुंच गया।
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के भाव 73.98 रुपए, कोलकाता में 76.79 रुपए, मुंबई में 81.83 रुपए और चेन्नई में 76.75 रुपए प्रति लीटर था। दिल्ली में डीजल के भाव 64.96 रुपए, कोलकाता में 67.65 रुपए, मुंबई में 69.17 रुपए और चेन्नई में 68.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और रुपए में उतार चढ़ाव के चलते इनके दाम में लगातार बदलाव हो रहा है।
Next Story




