Archived

GST का एक साल पूरा : पीएम मोदी ने कहा- 'इससे विकास और सरलता आई'

Arun Mishra
1 July 2018 11:51 AM IST
GST का एक साल पूरा : पीएम मोदी ने कहा- इससे विकास और सरलता आई
x
मोदी सरकार पूरे देश में जीएसटी लागू होने के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 'जीएसटी डे' मना रही है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के एक साल पूरे होने के विशेष मौके पर देश की जनता को बधाई दी है। मोदी ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'सहकारी संघवाद के व्यवसायिक उदाहरण और' टीम इंडिया की भावना से परिपूर्ण जीएसटी से भारतीय अर्थव्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव आया है।'
उन्होंने कहा कि देश में नई कर प्रणाली के जरिए विकास, सहजता और पारदर्शिता कायम हुई है और उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही व्यवसाय की सुगमता बढ़ रही है। समान कर व्यवस्था से विशेषकर छोटे और मध्यम उद्यमी लाभान्वित हुए हैं।

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में डॉक्टर्स डे के मौके पर चिकित्सा पेशेवरों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'चिकित्सा मानव का उत्कृष्ट पेशों में से एक है। यह हर्ष की बात है कि भारतीय डॉक्टरों ने वैश्विक स्तर पर अपनी खास पहचान बनायी है और शोध एवं नवोन्मेष में बहु से रिकार्ड कायम किए हैं।' प्रधानमंत्री ने सीए डे के मौके पर चार्टर्ड एकाउन्ट्स (सीए) समुदाय को भी बधाई दी। उन्होंने कहा ' राष्ट्रनिर्माण में सीए समुदाय की अहम भूमिका है। मेरी कामना है कि सीए समुदाय देश के विकास में अपना योगदान कायम रखेंगे।'
सरकार आज जीएसटी दिवस मनाएगी
जीएसटी की पहली वर्षगांठ सरकार धूमधाम से मनाने की तैयारी में है। आज सरकार जीएसटी दिवस दिल्ली के अंबेडकर भवन में बड़ा आयोजन करके मनाएगी। इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में जीएसटी लागू होने के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 'जीएसटी डे' मना रही है। इस दौरान वरिष्ठ नेता लोगों को संबोधित कर अपनी उपलब्धियों को गिनाएंगे। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित करेंगे।
Next Story