
हार्ले-डेविडसन ने पेश किया दुनिया की सबसे महंगी बाइक, हैरान कर देंगी इसकी कीमत और खूबियां

नई दिल्ली : अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल को पेश किया है। इसकी कीमत और खासियत जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
हार्ले-डेविडसन के इस बाइक के कीमत के आधार पर मुकाबला शायद ही कोई बाइक कर पाए। इसे तैयार करने में हीरे व सोना का उपयोग किया गया है और 8 लोगों की टीम ने 2500 घंटो की समय अवधि में इसे तैयार किया है। इसे सबसे पहले जुरिच, स्विट्ज़रलैंड में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया।
हार्ले डेविडसन की यह बाइक हीरों से जड़ी हुई है और इसे ब्लू एडिशन में बनाने के लिए वॉच और ज्वेलरी कंपनी बुछरर (Bucherer) के साथ बुंडनरबाइक (Bündnerbike) के साथ साझेदारी की है। हैरानी की बात तो यह है कि इसकी कीमत 12.2 करोड़ रुपए रखी गई है।
इसके फीचर्स की बात करें तो हार्ले डेविडसन ब्लू एडिशन में 350 डायमंड्स और गोल्ड प्लेटेड स्क्रयूज़ लगाए गए हैं। इसके इंजन में हीट रजिसटेंट LEDs लगी हैं व इसके ऊपर ट्रांसपेरेंट केमशाफ्ट कवर दिया गया है जो मोटरसाइकिल के चलते समय इंजन के पार्टस को काम करते हुए देखने में मदद करता है।
हार्ले डेविडसन ब्लू एडिशन के फ्यूल टैंक पर सोने से बनाई गई Dizzler रिंग लगी है जिसको देखने के बाद मोटरसाइकिल से नजरे नहीं हटती हैं। कम्पनी ने बताया है कि इस रिंग को 5.40 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है।
इसमें लगाए गए फ्यूल टैंक के दाईं ओर एक घड़ी दी गई है। कम्पनी ने बताया है कि यह पहला मोटरसाइकिल है जिसमें फैक्ट्री से ही घड़ी को लगाया गया है। यह एनालॉग घड़ी यात्रा करते समय समय का पता लगाने में काफी मदद करेगी।
कंपनी के मुताबिक इस मोटरसाइकिल के हर बॉडी पार्ट की वेल्डिंग, बीटिंग, शेप देना और पॉलिश करने जैसे सारे काम हाथों से किए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक के व्हील रिम्स भी कस्टम-मेड हैं। बाइक का लीवर, रिसर्वायरकैप, हेडलाइट कवर और फुट कंट्रोल जैसे पार्ट्स को गोल्ड ट्रीटमेंट दिया गया है। इस बाइक के हर पार्ट्स सिल्वर प्लेटेड हैं।
इसे दुनिया का पहला मोटरसाइकिल बताया गया है जिसके इंजन में भी लाइट्स लगी हैं। इस मोटरसाइकिल के उपर कम्पनी ने आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया 6 लेयर ब्लू पेंट लगाया गया है। यह चमकदार व बाइक की तरफ लोगों को आकर्शित करने वाले पेंट को कम्पनी ने कैसे तैयार किया गय़ा है इसके बारे में पूछने पर हार्ले डेविडसन ने इसे एक सीक्रेट बताया है।
इस मोटरसाइकिल में 1.8 लीटर एयर कूल्ड V-ट्विन इंजन लगा है जो 148Nm की पावर पैदा करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हार्ले डेविडसन ब्लू एडिशन को बनाने में सबसे ज्यादा लागत इसकी बाड़ी को तैयार करने में आई है।
इसे इस नई सोच को लेकर कि एक ऐसा मोटरसाइकिल तैयार किया जाए जिसे आज तक सड़कों पर किसी ने न देखा हो बनाया गया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल के खरीदार को कस्टम कार्ल एफ बुकेरर रिस्ट वॉच भी दी जाएगी जिसके डायल पर मोटरसाइकिल वाले डिजाइन एलिमेंट्स होंगे।




