Archived

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, खत्म किए इन सेवाओं पर चार्ज

Ekta singh
7 Nov 2017 3:05 PM IST
HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, खत्म किए इन सेवाओं पर चार्ज
x
पहले बैंक 2-5 लाख रुपए के RTGS ट्रांजैक्शन करने पर 25 रुपए चार्ज लगता था

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चार्ज हटा दिए हैं. अब ग्राहकों को NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा.

बैंक का कहना है कि इस कदम को उठाने का उदेश्य डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना है. बैंक ने चेकबुक देने में चार्ज बदलने की घोषणा की है, जिसके चलते अब कस्टमर्स को एक साल में एक ही चेकबुक मिलेगी और दूसरी चेकबुक लेने पर चार्ज वसूला जाएगा.

बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को एक साल में 25 पन्नों की सिर्फ एक चेकबुक फ्री में दी जाएगी. इसके बाद अगर और चेक बुक की डिमांड आती है तो 25 पन्नों के लिए 75 रुपए लिए जाएंगे.

HDFC ने चेक बाउंस होने की स्थिति में पैनल्टी चार्ज भी बढ़ा दिया है. बैंक ने चेक बाउंस होने पर 500 रुपए की पैनल्टी कर दी है. वहीं चेक भुगतान हुए बिना ही लौटने पर शुल्क राशि को 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है.

हालांकि, बैंक ब्रांच में जाकर के ट्रांजैक्शन करने वालों पर चार्ज लगता रहेगा. पहले बैंक 2-5 लाख रुपए के RTGS ट्रांजैक्शन करने पर 25 रुपए चार्ज लगता था. वहीं, 5 लाख से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए चार्ज लगता था. ट्रांजैक्शन फ्री को 1 नवंबर से लागू कर दिया गया है.

बैंक की NEFT सर्विस के जरिए 10000 रुपए तक 2.5 रुपए चार्ज देना होता था. वहीं, 10 हजार रुपए से 1 लाख तक 5 रुपए का चार्ज था, 1 लाख रुपए से 2 लाख तक के ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए और 2 लाख से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर 25 रुपए चार्ज देना होता था.


Next Story