Archived

मोबाइल वॉलेट के लिए Hike ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलाया हाथ, देगी ये सुविधा

Ekta singh
22 Nov 2017 5:41 PM IST
मोबाइल वॉलेट के लिए Hike ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलाया हाथ, देगी ये सुविधा
x
इस साझोदारी के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी.
नई दिल्ली: बुधवार को मैसेजिंग एप हाइक ने कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बढ़ावा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ हाथ मिलाया है. इससे हाइक उपयोग करने वालों की पहुंच बैंक के विशाल उत्पादों के साथ-साथ भुगतान तक होगी.

एजेंसी की खबर के अनुसार, हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत एप उपयोगकर्ता है. इसकी वॉलेट सेवा में मासिक आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई. बयान में कहा, 'इस साझोदारी के माध्यम से
एयरटेल पेमेंट बैंक
की पहुंच हाइक के 10 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक हो जाएगी.
हाइक मैसेंजर के उपाध्यक्ष उत्पाद पथिक शाह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने वॉलेट पर जबरदस्त आकर्षण देखा है. उन्होंने आगे कहा कि इस महीने रिचार्ज और व्यक्ति से व्यक्ति के बीच लेनदेन, पीयर टू पीयर ट्रांजेक्शन जैसी सेवाओं में 50 लाख से ज्यादा लेनदेन किए गए हैं. आगे आने वाले समय में हम इससे और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक के ए गणेश ने कहा, 'हमारे पोर्टफोलियो में हाइक वॉलेट का शामिल होना हमें भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में स्थान दिया जाएगा.'

Next Story