
होली स्पेशल: ट्रेन से भी सस्ता मिल रहा फ्लाइट का टिकट, सिर्फ 990 रुपए में करिए सफर

नई दिल्ली : होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस त्यौहारी सीजन में कई एयरलाइंस कंपनियां सस्ते एयर टिकट का ऑफर लेकर आई है।
इस साल होली को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस कंपनियां और भी कई लुभावने ऑफर लेकर आई है। तो इस बार आपको ट्रेन से भी सस्ते किराये पर हवाई में सफर करें। हवाई यात्रा का सस्ता ऑफर देने वाली कंपनियों में गो एयर, एयर एशिया और जेट एयरवेज शामिल हैं।
सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गो एयर (Go Air) ने 991 रुपए की शुरूआती कीमत में हवाई सफर का ऑफर पेश किया है। वहीं एयर एशिया की तरफ से भी प्रमोशनल स्कीम पेश की गई है। इसके तहत कंपनी 20 फीसदी तक की छूट दे रही है। इसके अलावा जेट एयरवेज ने भी अलग-अलग रूट पर डिस्काउंट ऑफर पेश किए है।
गोएयर एयरलाइन की तरफ से शुरू की गई 'होली स्पेशल वीकेंड' स्कीम के तहत कंपनी चुनिंदा रूटस पर 991 रुपये में हवाई सफर करने का मौका दे रही है। एयरलाइन का यह ऑफर लॉन्ग वीकेंड स्कीम का हिस्सा है।
गोएयर के ऑफर की बात करें तो बागडोगरा से गुवाहाटी के लिए शुरूआती कीमत 991 रुपये है, चेन्नई से कोच्चि के लिए 1120 रुपये, गुवाहाटी से बागडोगरा के लिए 1,291 से शुरुआत, बेंगलुरु से कोच्चि के लिए 1,390 से शुरू और कोच्चि से बेंगलुरु के लिए 1,390 शुरूआती कीमत है।
यदि आप भी गोएयर के ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना जरूरी है। इसके लिए आप www.goair.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यदि आप एचडीएफसी के कार्ड से बुकिंग करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी।




