Archived

Honda ने लांच किया बेहतरीन माइलेज वाला नया स्कूटर, जानिए टॉप स्पीड और खास खूबियां

Vikas Kumar
9 May 2018 11:50 AM IST
Honda ने लांच किया बेहतरीन माइलेज वाला नया स्कूटर, जानिए टॉप स्पीड और खास खूबियां
x
जापानी ऑटो मेकर कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में अपना नया स्कूटर 2018 Honda Dio को लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

नई दिल्ली : जापानी ऑटो मेकर कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में अपना नया स्कूटर 2018 Honda Dio को लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 50,296 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। होंडा ने अपने नए 2018 Dio स्कूटर में कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें नए फीचर्स और कलर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने Dio के बेस वेरिएंट की कीमत 50,296 रुपए, Dio STD मॉडल की कीमत 51,292 रुपए और Dio DLX वेरिएंट की कीमत 53,292 रुपये रखी है। कंपनी ने इसे चार नए कलर ऑप्शन में उतारा है। ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

कंपनी ने Dio DLX अब चार नए कलर ऑप्शन- डैजल येलो मेटालिक, मैट एक्सि ग्रे मेटालिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक और पर्ल इग्नीस ब्लैक उपलब्ध कराया है। साथ ही इसमें नया बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है।

वहीं कंपनी ने Dio में 109.19cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड BS-IV इंजन दिया है, जो 8bhp का पावर और 8.91Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को V-मैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसके और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें पोजिशन लैम्प के साथ LED हेडलैम्प, LED डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया है। साथ ही Honda Dio में ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

माना जा रहा है भारतीय बाजार में Honda Dio का मुकाबला Yamaha Cygnus Ray Z, TVS NTorq और Hero Duet से है। अब ये देखना जबरदस्त होगा कि मार्केट से इस नए स्कूटर को कैसा रिस्पांस मिलता है।

Next Story