
आज भारत में लांच होगी होंडा की नई Amaze, जानिए खास खूबियां और कीमत

नई दिल्ली : कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा कार्स इंडिया बुधवार को भारत में अपनी नई जेनरेशन की अमेज लांच करेगी। कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश किया था।
इसकी कीमतों की बात करें तो लांच से पहले से होंडा की नई अमेज की संभावित कीमतों का खुलासा हुआ है। मौजूदा अमेज की कीमत 5.70 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.54 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
कंपनी की नई अमेज पेट्रोल मैनुअल की कीमत 5.39 लाख रूपए से लेकर 7.25 लाख रूपए, पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 6.99 लाख रूपए से लेकर 7.75 लाख रूपए, डीजल मैनुअल की कीमत 6.39 लाख रूपए से लेकर 8.25 लाख रूपए और ऑटोमैटिक डीजल की कीमत 7.99 लाख रूपए से लेकर 8.75 लाख रूपए तक जा सकती है।
कंपनी ने पहले के मुकाबले इस बार नई अमेज में काफी बदल किया है और इस बार इसका डिजायन भी काफी अग्रेसिव नजर आता है। और इसमें खास बात ये भी है कि अमेज शुरुआती 20,000 ग्राहकों को यह कार स्पेशल प्राइस पर देगी।
इसके फीचर्स की बात करें तो डुअल एयरबैग्स और एबीएस-ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में इस बार एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। होंडा नई अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, इसका पेट्रोल इंजन 88hp की पावर देगा जबकि डीजल इंजन 100hp की पावर देगा।
वहीं अमेज के पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुल गियरबॉक्स से साथ CVT का विकल्प दिया है। कंपनी ने पहली बार डीजल वेरिएंट अमेज में CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। यही नई अमेज की सबसे बड़ी खासियत भी है।
इसके और फीचर्स की बात करें तो इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और कैमरा दिया गया है जो पहले के मॉडल में इनबिल्ट नहीं होता था। क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी हैं। सस्पेंशन भी पहले से और बेहतर हुआ है। कंफर्ट और कंट्रोल का अच्छा तालमेल इस कार में दिखता है।
माना जा रहा है भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर सबसे ज्यादा बिकनी वाली कार मारुति डिजायर और आने वाली फोर्ड एस्पायर फेसलिफ्ट से होगी। नई अमेज अब डिजायर को तगड़ी चुनौती दे सकती है।




