Archived

यह है HP का नया मल्टीफंक्शन प्रिंटर, जानें खासियत

Ekta singh
4 Nov 2017 5:47 PM IST
यह है HP का नया मल्टीफंक्शन प्रिंटर, जानें खासियत
x
इसे आर्किटेक्टों, इंजीनियरों और निर्माण दलों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, ताकि वह एक ही उपकरण से प्रिटिंग, कॉपिंग, स्कैनिंग और प्लान की शेयरिंग कर सकें.

नई दिल्लीः शुक्रवार को HP इंक ने HP डिजायनजेट T830 24-इंच मल्टीफंक्शन प्रिंटर लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि इसे आर्किटेक्टों, इंजीनियरों और निर्माण दलों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, ताकि वह एक ही उपकरण से प्रिटिंग, कॉपिंग, स्कैनिंग और प्लान की शेयरिंग कर सकें.

एचपी इंक के महाप्रबंधक और वैश्विक प्रमुख (एचपी लार्ज फॉर्मेट डिजायन प्रिंटिंग) गुआयेंते संमार्टिन ने कहा कि एचपी का मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स पेशेवर टीमों को एक इकलौते डिवाइस द्वारा आसानी से संवाद करने और साझा करने में सशक्त बनाने के नए रास्ते खोलता है, जिसमें डिजिटल से हार्ड कॉपी और हार्ड कॉपी से डिजिटल कॉपी करना भी शामिल है.

एचपी इंक इंडिया के कंट्री मैनेजर (लार्ज फार्मेट डिजायन, पीपीएस-जीएसबी) देवांग कारिया ने कहा कि नवीनतम एचपी डिजायनजेट पोर्टफोलियो के साथ हमारा लक्ष्य आज के डिजिटल युग में कंज्यूमर्स की लार्ज फॉर्मेट प्रिटिंग जरुरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी इंटेलिजेंस के जरिए प्रिंटिंग एक्सपीरिएंस को एक नए अंदाज में पेश करना है.

एचपी ने एक और एचपी डिजायनजेट प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया, जो एचपी क्लिक सॉफ्टवेयर के सभी एचपी डिजायनजेट टी-सीरीज़ प्रिंटर्स तक विस्तार है.

Next Story