Archived

भारत में Hyundai i20 एक्टिव फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

Vikas Kumar
5 May 2018 4:33 PM IST
भारत में Hyundai i20 एक्टिव फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत
x
अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंदई (Hyundai) ने क्रॉसओवर सेगमेंट की बेस्ट सेलर कार आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लांच कर दिया है।

नई दिल्ली : अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी हुंदई (Hyundai) ने क्रॉसओवर सेगमेंट की बेस्ट सेलर कार आई20 ऐक्टिव का फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसके मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में भी पेश किया था।

कंपनी ने i20 एक्टिव में कुछ बदलाव के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में कुछ चेंज करके इसे ड्युल टोन पेंट के साथ उतारा है। अब नया ब्लू और व्हाइट ड्युल एक्टीरियर पेंट ऑप्शन के साथ यह पहले से ज्यादा आकर्षक लग रही है।

इसके कीमत की बात करें तो पेट्रोल वर्जन वाली Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.66 लाख रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 8.96 लाख रुपये से 10.01 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) तक होने का अनुमान है।

इसमें 1.2 लीटर वाले पेट्रोल इंजन की 83hp पावर है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा 1.4 लीटर वाले डीजल इंजन की 90hp पावर है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने इसके रेडिएटर ग्रिल में कुछ बदलाव किए हैं। हालांकि यह हुंदई के अन्य मॉडल में इस्तेमाल की गई कॉस्केड ग्रिल के जैसी नहीं है। कार के अन्य कॉस्मेटिक चेंज की बात करें तो फ्रंट फॉग लैंप पर सिल्वर फिनिश दी गई है और ब्लैक रबर स्ट्रिप दी गई है।

वहीं रियर बंपर में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किया है। पिछली लाइट्स भी नई हैं और हैच लिड डिजाइन भी एकदम नया है। कार में नई टचस्क्रीन यूनिट और सीट फैब्रिक पर हाउड-टुथ पैटर्न दिया गया है। केबिन में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साइड एसी वेंट्स और गियर नॉब पर नीले रंग का डैश है।

Next Story