Archived

विडियोकॉन मामले में चंदा कोचर की भूमिका की होगी स्वतंत्र जांच : ICICI

Arun Mishra
30 May 2018 5:56 PM IST
विडियोकॉन मामले में चंदा कोचर की भूमिका की होगी स्वतंत्र जांच : ICICI
x
विडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत को ICICI बैंक की तरफ से दिए गए लोन के मामले में बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर की भूमिका की जांच स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति करेगा।
नई दिल्ली : विडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत को ICICI बैंक की तरफ से दिए गए लोन के मामले में बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर की भूमिका की जांच स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति करेगा। मंगलवार को बैंक की निदेशक मंडल की बैठक में चंदा कोचर के खिलाफ जांच को मंजूरी दे दी है।
ICICI बैंक की तरफ से रेग्युलेटर और शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक चंदा कोचर के खिलाफ होने वाली जांच में सभी पहलुओं को देखा जाएगा और सभी तथ्यों की जांच होगी। जानकारी के मुताबिक जांच में सभी विषयों को देखा जाएगा और अंतिम नतीजे तक पहुंचाया जाएगा।
बैंक के बोर्ड ने अपनी ऑडिट कमेटी से कहा है कि चंदा कोचर के खिलाफ जांच के फैसले को लागू करने के लिए आगे के कदम उठाएं, जांच के लिए स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति को नियुक्त करें, जांच की शर्त और संदर्भ को तय करें और कितने दिन में पूरी होने है इसको भी तय करें। जांच करने वाले व्यक्ति को जांच में के लिए जो जरूरत पड़ेगी, कमेटी उस जरूरत को भी पूरा करेगी।
Next Story