
अगर आपका टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो भी रेलवे की इस स्कीम के तहत करें ट्रेन सफर

नई दिल्ली : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ट्रेन का टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करते यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से एक खास स्कीम शुरू की गई है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगा। अब बिना कन्फर्म टिकट के भी ट्रेन में सफर कर सकते है।
दरअसल, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। अब ट्रेन के टिकट बुक कराते वक्त अगर किसी वजह से यात्री का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो रेलवे ऐसे यात्री को एक ऑप्शन देगा। जिसकी मदद से यात्री बिना टिकट कन्फर्म हुए भी ट्रेन में यात्रा कर सकते है।
रेलवे ने इस सुविधा का नाम 'विकल्प' रखा है। अब टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में रेलवे यात्रियों को एक नया विकल्प देता है। इसके तहत उन्हें यह सुविधा दी जाती है कि अगर उस ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो उन्हें किसी अन्य ट्रेन में कन्फर्म टिकट दी जाएगी। इस योजना के तहत यात्री एक बार में 5 ट्रेनों का विकल्प दे सकता है।
आपको बता दें ये 'विकल्प' चुनने का मतलब ये नहीं होता है कि आपको किसी और ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल ही जाएगी। यह ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। आपको यह सुविधा चाहिए या नहीं, इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय इसे चुनना होगा। इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इस सुविधा से जुड़े कई नियम भी हैं, जैसे किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और कहां तक आपको सीट मिलेगी, ये भी बदल सकता है। अगर इस योजना के तहत यात्री को किसी और ट्रेन में टिकट मिल जाती है तो वह फिर उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता, जिसकी टिकट उसने बुक कराई थी।
हालांकि अगर दूसरी ट्रेन में सीट मिलने के बाद यात्री यात्रा नहीं करता है तो वह ऐसी स्थिति में टीडीआर के माध्यम से रिफंड क्लेम कर सकता है। बता दें विकल्प योजना के तहत चुनी गई ट्रेनों को बाद में नहीं बदला जा सकता है।




