
व्यापार
CNG की कीमत दिल्ली में महंगी, तो NCR में हुई सस्ती
Special Coverage News
18 Nov 2018 12:52 PM IST

x
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम कम हो गया है।
नई दिल्ली : दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दाम में मामूली फेरबदल की घोषणा जारी की है। आपको बता दें कि दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढ़कर दिल्ली में 44.70 रुपये और रेवाड़ी में 54.45 रुपये किलो हो गया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम 45 पैसे कम हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपये किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। नए दाम 17 और 18 नवंबर 2018 की मध्यरात्रि से लागू होंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात 12 बजे से प्रात छह बजे के बीच सीएनजी की खरीदारी पर डेढ रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी। गौरतलब है कि कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढ़ने की वजह से सीएनजी के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था।
Next Story