Archived

भारतीय डेटा कार्ड बाजार में 18 फीसदी की गिरावट, रिलायंस JioFi टॉप पर बरकरार

Vikas Kumar
17 May 2018 11:38 AM IST
भारतीय डेटा कार्ड बाजार में 18 फीसदी की गिरावट, रिलायंस JioFi टॉप पर बरकरार
x
साल 2018 की पहली तिमाही में भारतीय डेटा कार्ड बाजार में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। और इसका नुकसान मार्केट की सबसे दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो को भी उठाना पड़ा है।

नई दिल्ली : साल 2018 की पहली तिमाही में भारतीय डेटा कार्ड बाजार में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। और इसका नुकसान मार्केट की सबसे दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो को भी उठाना पड़ा है।

एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के जियोफाई (Reliance JioFi) डिवाइस की सेल 24 फीसदी घट गई है। हालांकि इसके बावजूद रिलायंस जियोफाई का डेटा कार्ड सेगमेंट में लगातार दबदबा बना हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस JioFi की बाजार हिस्सेदारी 73 फीसदी रही। इसके बाद हुआवेई और अल्काटेल का स्थान है। हुआवेई और अल्काटेल का सामूहिक बाजार हिस्सेदारी 24 फीसदी है।

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियोफाई का आयात 24 फीसदी कम रहा, हुआवेई का आयात नौ फीसदी बढ़ा, जिसकी वजह ई-3372एच-607 और ई-5573सी-609 के आयात में बढ़ोतरी है। आपको बता दें रिलायंस रिटेल जियोफाई मॉडल जेएमआर 541 डेटा कार्ड बाजार में हिस्सेदारी 49 फीसदी के साथ शीर्ष पर है।

Next Story