आर्थिक

इस रूट पर 15 अक्टूबर से दौड़ेंगी त्यौहारी स्पेशल गाड़ियां, रेलवे ने यहां भी बढ़ा दिए ट्रेन के फेरे

Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2021 5:21 AM GMT
इस रूट पर 15 अक्टूबर से दौड़ेंगी त्यौहारी स्पेशल गाड़ियां, रेलवे ने यहां भी बढ़ा दिए ट्रेन के फेरे
x
भारतीय रेल की ताजा जानकारी

भारतीय रेल ने त्यौहारों के मद्देनजर कई रूट्स पर स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है, जबकि कुछ जगह ट्रेनों के फेरों में इजाफा किया है। यात्रियों को दिक्कत न हो, इसलिए बिहार के शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 15 अक्टूबर से 26 नवंबर, 2021 के बीच हर शुक्रवार को 01901 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल एक्सप्रेस दौड़ेगी। यह सुबह 7.25 पर चला करेगी, जबकि अगले दिन सुबह सात बजे बरौनी पहुंचेगी।

इसी रूट की वापसी गाड़ी 01902 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल को 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलाया जाएगा और यह हर शनिवार को चला करेगी। यह गाड़ी सुबह 9.15 पर खुला करेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे ग्वालियर आया करेगी। एक स्थानीय हिंदी अखबार से बातचीत में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन होगी, जिसकी सभी बोगियां आरक्षित रहेंगी। साथ ही सफर करने वालों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

इसी बीच, रेलवे ने इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के फेरों में इजाफा कर दिया है। रेलवे जन संपर्क विभाग के मुताबिक, यह ट्रेन अब इंदौर से 31 जनवरी और कोचुवेली से 29 जनवरी तक चलेगी। वहीं, त्यौहारी मौसम में अधिक भीड़भाड़ और असुविधा न हो, इसलिए दक्षिण रेलवे ने भी कुछ स्पेशल फेयर ट्रेनें चलाई हैं।

ट्रेन संख्या 06003 तांबरम – नागरकोइल सुपरफास्ट स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन 13 अक्टूबर और 03 नवंबर 2021 को रात 9.40 बजे तांबरम स्टेशन से निकलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 09.30 बजे नागरकोइल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 06004 नागरकोइल-तांबरम सुपरफास्ट स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर और 07 नवंबर 2021 को नागरकोइल रेलवे स्टेशन से शाम 4.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04.10 बजे तांबरम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह 06003 तांबरम स्टेशन से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और यह सुबह 9:30 बजे नागरकोइल पहुंचने से पहले रास्ते में चेंगलपट्टू में 10:08 बजे, विल्लुपुरम में 11:50 बजे, तिरुचिरापल्ली में 2:25 बजे, डिंडुगल में 3:42 बजे, मदुरै में सुबह 4:45 बजे, विरुधुनगर सुबह 5:28 बजे, सतुर सुबह 5:51 बजे, कोविलपट्टी सुबह 6:13 बजे, तिरुनेलवेली सुबह 7:45 बजे रुकेगी।

'दूसरी तिमाही में यात्रियों से रेलवे की आय में 113% का इजाफा': कोरोना पाबंदियों में ढील और त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान रेलवे ने यात्री अनुभाग से आय में पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में यह जानकारी सामने आई। पिछले साल अधिकतर समय रेलवे की नियमित सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित होने के दौरान यात्री किराये से रेलवे की कमाई बहुत कम रही। अब तक रेलवे ने 96 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया है जो कोविड से पहले तक संचालित थीं। इस समय रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है और नियमित सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं।

Next Story