Archived

IRCTC ने रेल यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब टिकट बुक कराने पर फ्री मिलेगी ये सुविधा

Vikas Kumar
21 March 2018 12:34 PM IST
IRCTC ने रेल यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा, अब टिकट बुक कराने पर फ्री मिलेगी ये सुविधा
x
ट्रेन में सफर करने वाले और IRCTC से टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यात्रियों को टिकट बुक कराने के साथ ही इस सुविधा को फायदा उठाने का भी मौका मिलेगा।

नई दिल्ली : ट्रेन में सफर करने वाले और IRCTC से टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अक्सर यात्रियों को घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से घर तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब IRCTC से टिकट बुक कराने वालों को इससे छुटकारा मिलने वाला है।

दरअसल, IRCTC ने रेल यात्रियों को घर से स्टेशन पहुंचाने के लिए कैब सर्विस देने की पहल शुरू की है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी OLA के साथ साझेदारी की है। अब यात्रियों को टिकट बुक कराने के साथ ही इस सुविधा को फायदा उठाने का भी मौका मिलेगा।

फिलहाल दोनों के बीच 6 महीने के लिए साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के बाद अब रेल यात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप या वेबसाइट से अपनी कैब बुक कर सकते हैं। रेल यात्रियों को वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन करना होगा। सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, यात्रियों को 'बुक अ कैब' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी इच्छानुसार कैब ऑप्शन चुनन के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

रेल यात्री स्टेशन पर पहुंचने पर या फिर यात्रा के 7 दिन पहले भी एडवांस में अपनी कैब बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की ऐप और वेबसाइट के अलावा यात्री ओला ऐप और आईआरसीटीसी आउटलेट से भी अपनी कैब बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सफर आरामदायक बनाने को लेकर लगातार कदम उठा रहा है। इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान लगने वाले एमडीआर चार्जेज हटा दिए थे।

Next Story