Archived

वीडियोकॉन लोन मामला: चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को IT ने भेजा नया नोटिस

Vikas Kumar
26 April 2018 1:35 PM IST
वीडियोकॉन लोन मामला: चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को IT ने भेजा नया नोटिस
x
वीडियोकॉन समूह और आईसीआईसीआई बैंक के विवादित 3,250 करोड़ रुपये के लोन मामले में आयकर विभाग (IT) ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है।

नई दिल्ली : वीडियोकॉन समूह और आईसीआईसीआई बैंक के विवादित 3,250 करोड़ रुपये के लोन मामले में आयकर विभाग (IT) ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है।

आयकर विभाग (IT) ने कर चोरी के मामले में दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया दीपक कोचर को यह नोटिस उनकी व्यक्तिगत क्षमता में भेजा गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत लेनदेन और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि दीपक कोचर से दस दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है।

बताया जा रहा है आयकर विभाग ने उनसे नूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रबंध निदेशक ( एमडी ) की हैसियत से ब्यौरा मांगा गया है। इसे पहले भी दो बार ब्यौरा मांगा गया है। आयकर विभाग की विशेषतौर से मारीशस स्थित दो कंपनियों से नूपावर रिन्यूवेबल्स प्रा. लि. को मिले 325 करोड़ रुपये के प्रवाह पर नजर है।

दरअसल इन दो विदेशी कंपनियों की फर्स्ट लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड और डीएच रिन्युवेबल्स होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से पहचान की गई है। कर अधिकारी अब 2010-11 से लेकर 2015- 16 के बीच नुपावर रिन्यूवेबल्स की गतिविधियों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

Next Story