Archived

JIO ने लांच किया IPL पैक, 102GB डाटा के साथ करोड़ों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका

Vikas Kumar
7 April 2018 1:00 PM IST
JIO ने लांच किया IPL पैक, 102GB डाटा के साथ करोड़ों रुपए और गाड़ी जीतने का मौका
x
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए हमेशा एक से एक दमदार ऑफर पेश करती है, इस बार JIO ने क्रिकेट के प्रेमियों के लिए ऑफर लेकर आई है।

नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए हमेशा एक से एक दमदार ऑफर पेश करती है, इस बार JIO ने क्रिकेट के प्रेमियों के लिए ऑफर लेकर आई है। भारत के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है जो 27 मई तक चलेगी।

इसके मद्देनजर प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 'जियो क्रिकेट प्ले अलॉग' (Jio Cricket Play Along) लाइव मोबाइल गेम शुरू किया गया है। अगर आप भी इसमें भाग लेते हैं और जीत जाते हैं तो आप भी करोड़ों का इनाम जीत सकते हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मद्देनजर 'क्रिकेट कॉमेडी शो' की भी घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने स्पेशल पैक पेश किया है जिसमें 251 रुपये में 51 दिन तक जियोटीवी पर मैच लाइव देख सकेंगे। इस पैक में 102 GB डेटा मिलेगा।

कंपनी के अनुसार देश में किसी नेटवर्क कंपनी द्वारा शुरू किया गया यह पहला इन्टरनेट पैक है जो किसी स्पेशल इवेंट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इस स्पेशल पैक के साथ क्रिकेट फैन IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और विडियो अपनी सुविधानुसार कहीं भी अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकें।

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उसके लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा। इसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा लाइव मोबाइल गेम है, जहां प्रतिभागियों को करोड़ों जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस गेम में विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों रुपये के नकदी इनाम शामिल है।

वहीं जियो का क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन लाइव' मायजियो एप पर ही दिखाया जाएगा। यह शो जियो और अन्य ग्राहकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल को 7:30 बजे से होगी। इस शो की मेजबानी सुनील ग्रोवर और समीर कोचर करेंगे। इसमें कई जानी मानी ​हस्तियां भी भाग लेंगी।

Next Story