
JIO ग्राहकों के लिए बुरी खबर: 4 दिनों में बंद हो जाएगी ये सुविधा, लगेगा बड़ा झटका

नई दिल्ली : अगर आप जियो ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है। JIO ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है जिसके लिए रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।
दरअसल कंपनी अपनी एक सर्विस को बंद करने जा रही है। 27 फरवरी के बाद जियो की जियो मनी मोबाइल वॉलेट बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में जियो ने ग्राहकों को एसएमएस के जरिए यह जानकारी दी है।
इस संबंध में कंपनी ने कहा है कि 27 फरवरी से जियो मोबाइल वॉलेट से पैसे बैंक में ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी जाएगी। अगर ग्राहक अपने पैसे 26 फरवरी से पहले ट्रांसफर कर लेते हैं तो उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन, यह ट्रांसफर ग्राहक को सिर्फ एक बार में करना होगा। जियो का यह फैसला आरबीआई की गाइडलाइन के बाद लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की रिलायंस जियो के कस्टमर केयर पर जानकारी पूछी गई तो बताया गया कि जरूरी लाइसेंस लिया जा रहा है। जल्द ही 'जियो पेमेंट बैंक' अपना ऑपरेशन शुरू करेगी। इसके बाद ही जियो मनी से पैसा बैंक में आराम से ट्रांसफर हो सकेगा।
हालांकि जियो का पेमेंट बैंक कब आएगा अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया में चर्चा ये भी है की आरबीआई की नई गाइडलाइंस की वजह से जियो की पेमेंट बैंक आने में देरी हो सकती है। माना जा रहा है जियो पेमेंट बैंक मार्च के अंत तक अपनी सेवाएं शुरू कर सकता है।




