
Archived
जान लो अब आपको इन छह बेंकों से नहीं मिल सकता है लोंन, सरकारी फरमान जारी
शिव कुमार मिश्र
11 Jun 2018 6:13 PM IST

x
मोदी सरकार में आपको और कितने अच्छे दिन चाहिए ? 6 सरकारी बैंक अब आपको लोन देना बंद कर सकते हैं. इन बैंकों में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छ और बैंकों को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) कैटेगरी में डाल सकता है. ये बैंक इस कैटेगरी में आने के बाद बैंक लोन नहीं दे सकेंगे. पिछले महीने ही आरबीआई ने इलाहाबाद बैंक को इस कैटिगरी में डाला था. लेकिन अब PCA कैटेगरी में डाले जाने वाले बैंकों में पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं.और एक बेहद महत्वपूर्ण बात यह हैं कि आरबीआई के इस फैसले से वित्त मंत्रालय की उस योजना भी झटका लग सकता है, जिसमें कमजोर बैंकों के कर्ज को मजबूत बैंकों को बेचने की प्लानिंग थी.
पीसीए सूची में डाले जाने पर लोन बांटने पर पाबंदी लग जाती है. साथ ही बैंक अपनी ब्रांच की संख्या नहीं बढ़ा सकते, उन्हें डिविडेंड पेमेंट रोकना पड़ सकता हैं और लोन देने पर भी कई शर्तें लगाई जाती हैं अभी इस कैटिगरी में इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं अब ऐसे बैंकों की संख्या 17 पहुंच जाएगी.
गिरीश मालवीय
Next Story




