Archived

पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार का कॉन्सेप्ट मॉडल लॉन्च, जानिए क्या हैं इसमें खास

Ekta singh
8 Nov 2017 4:09 PM IST
पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार का कॉन्सेप्ट मॉडल लॉन्च, जानिए क्या हैं इसमें खास
x
इसके पहले साल में इस प्रॉडक्ट को तैयार किया गया है. इस कार में ऐसी तकनीक है कि छोटे-छोटे रिपेयर यह खुद कर लेगी.

नई दिल्ली: लैंबोर्गिनी ने अगले जेनरेशन की इलेक्ट्रिक सुपर कार का मॉडल लॉन्च किया है. 'टर्जो मिलेनिओ' नाम से जारी किए गए कंसेप्ट कार के बारे में बताया गया है कि इसमें बैटरीज नहीं होंगी. इस कार को लैंबोर्गिनी ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एमआईटी) के साथ मिलकर तैयार किया है.

लैंबोर्गिनी ने एमआईटी के साथ 3 साल के पार्टनरशिप का करार किया था. इसके पहले साल में इस प्रॉडक्ट को तैयार किया गया है. इस कार में ऐसी तकनीक है कि छोटे-छोटे रिपेयर यह खुद कर लेगी.




इस कार को कैंब्रिज के एमटेक कांफ्रेंस में पेश किया गया. इस इलेक्ट्रिक कार में बैटरीज की जगह सुपरकैपेसिटर का इस्तेमाल किया जाएगा. फिलहाल इलेक्ट्रिक कार में बैटरीज की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि बार-बार चार्ज करने से बैटरीज की क्षमता घटती है.





लैंबोर्गिनी सुपरकैपेसिटर तैयार करेगी जिसे कार की बॉडी में ही फिट किया जाएगा. कार में एक खास चीज ये भी होगी कि यह खुद के कंडिशन के बारे में खुद की जानकारी इकट्ठा कर लेगी.

जैसे अगर कार को कोई छोटा-मोटा नुकसान पहुंचता है तो सबसे पहले ऑटोमेटिक सिस्टम उसे ठीक करने की कोशिश करेगा. इसकी बॉडी कार्बन फाइबर से बनी होगी.

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार हुई लॉन्च, स्पीड और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश



Next Story