आर्थिक

चीन में हुआ लॉन्च, भारत में अगले महिने आयेंगा oppo का यह धांसू फोन

सुजीत गुप्ता
26 Jun 2021 1:31 PM GMT
चीन में हुआ लॉन्च, भारत में अगले महिने आयेंगा oppo का यह धांसू फोन
x

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने जुलाई में भारतीय बाजार में एक नया Reno6 Pro 5G स्मार्टफोन उतारने जा रही है कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने यानि मई में रेनो 6 और रेनो6 प्रो+ के साथ चीन में लॉन्च किया था।

ओप्पो रेनो6 प्रो स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, प्रीमियम डिजाइन, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर से लैस है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90H है। HDR10+ सपोर्ट करने वाले इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले कर्व्ड एज वाला है।

12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

सेल्फी के लिए इस फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट के फास्ट चार्जिंग दी गई है।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। कंपनी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और ऑरोरा में आता है।

Reno6 Pro 5G की कीमत की बात करें तो चीन में यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसका बेस वेरिएंट CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) में आता है। वहीं, इसका हाई एंड मॉडल CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) का है।


Next Story