Archived

महिंद्रा ने पेश किया नई मोजो UT 300 बाइक, जानें कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
6 March 2018 2:55 PM IST
महिंद्रा ने पेश किया नई मोजो UT 300 बाइक, जानें कीमत और खास फीचर्स
x
महिंद्रा टुव्हीलर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम बाइक मोजो-300 का एक नया और किफायती वेरियंट लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस नए बाइक को महिंद्रा मोजो UT-300 नाम दिया है।

नई दिल्ली : महिंद्रा टुव्हीलर ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम बाइक मोजो-300 का एक नया और किफायती वेरियंट लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस नए बाइक को महिंद्रा मोजो UT (यूनिवर्सिल टॉरर)-300 नाम दिया है।

महिंद्रा के इस नए बाइक की बात करें तो MOJO UT 300 वर्ज़न की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में रखी है। मोजो-300 के स्टैंडर्ड वेरिएंट मोजो एक्सटी की तुलना में मोजो यूटी-300 की कीमत 35000 रुपए कम रखी गई है।

कंपनी ने नए सस्ते वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव नई बाइक में भारी-भरकम इनवर्टिड फॉर्क्स की जगह पर कन्वेंशनल टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स का होना है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक से एग्ज़ॉस्ट मफलर को भी हटा दिया है।

इस बाइक में ड्यूल हैडलैंप सेटअप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं। महिंद्रा का कहना है कि नई मोजो यूटी-300 हल्की और भरोसेमंद है। ईधन की कम खपत के लिए महिंद्रा मोजो में 300 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है।

इसके अलावा, मोजो यूटी में एक इल्कट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है। अपडेटेड मोटर 23.1 आईपीएस पावर जेनरेट करती है जबकि एक्सटी वेरियंट से 4.1 पीएस कम है। यूटी वेरियंट में 25.2 एनएम टॉर्क बनता है जो एक्सटी से 4.8 एनएम कम है।

इस बाइक के और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में एक मल्टी-फंक्शनल, सेमी-डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया है जो एक एनालॉग टैकोमीटर और एलसीडी स्क्रीन से लैस है।

बाइक में 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और प्रीमियम ऐलॉय वील्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आगे की तरफ 320 एमएम और पीछे 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। हाई-परफॉर्मेंस Pirelli टायर्स को हालांकि, एमआरएफ रबर टायर से बदल दिया गया है।

हालांकि, कम कीमत वाले वेरियंट में इंजन काउल, रेडिएटर गार्ड और टेल सेक्शन पर पेंट नहीं किया गया है। और मोजो एक्सी में जहां स्पॉर्टी ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं, वहीं यूटी वेरियंट में सिंगल टोन ऑप्शन रेड और ब्लू मिलेंगे।

Next Story