Archived

भारत में महिंद्रा की TUV300 Plus जल्द होगी लांच, जानिए क्या है इसमें खास

Vikas Kumar
13 April 2018 7:03 PM IST
भारत में महिंद्रा की TUV300 Plus जल्द होगी लांच, जानिए क्या है इसमें खास
x
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर TUV 300 का प्लस मॉडल जल्द ही लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा की TUV300 प्लस इस साल जून में लांच हो सकती है।

नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी पॉपुलर TUV 300 का प्लस मॉडल जल्द ही लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा की TUV300 प्लस इस साल जून में लांच हो सकती है।

कंपनी ने TUV 300 प्लस की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए है। यह लम्बे व्हीलबेस वाली गाडी होगी जिसमें पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा।

माना जा रहा है भारतीय बाजार में महिंद्रा की नई TUV 300 प्लस का मुकाबला मारुति अर्टिगा से होगा। मारुति की अर्टिगा एक कामयाब वाहन है, क्योकिं यह कम बजट की एक बेहतर परफॉरमेंस देने वाली गाड़ी है।

महिंद्रा के TUV 300 प्लस के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 1.99 लीटर इंजन मिल सकता है। फिलहाल इसके इंजन के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आयी है। साथ ही इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन होने की संभावना है।

ऐसे में अब यह देखना काफी जबरदस्त होगा कि महिंद्रा अपनी TUV 300 प्लस को किस कीमत में पेश करती है। कंपनी ने इस गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।

साथ ही इसका साइज काफी बड़ा है और अपनी मौजूदा SUV गाड़ियों की तुलना में यह कुछ अलग होगा। इसमें गाड़ी में केबिन के लिए काफी जगह देने के लिए तीन रो लगाई गई हैं और इसको नए डिजाइन वाले टेललैम्प्स मिलेंगे जिससे गाड़ी का प्रोफाइल काफी मजबूत होगा।

Next Story