
मारुति सुजुकी ने नई Vitara Brezza AMT को भारत में किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सबसे मशहूर एसयूवी Vitara Brezza के AMT वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने विकल्प के तौर पर Vitara Brezza को ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) के साथ लॉन्च किया है।
इसके कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Vitara Brezza के साथ AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.54 लाख रुपये से लेकर 10.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। मारुति सुजुकी के Vitara Brezza के ऑटोमेटिक अवतार का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था।
कंपनी ने Vitara Brezza AMT को चार वेरिएंट VDI, ZDI, ZDI+ और ZDI+ डुअल टोन में बाजार में पेश किया है। नई मारुति विटारा ब्रेजा AMT में डुअल एयरबैग्स और ABS जैसे कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके टॉप वेरिएंट में ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ नया अलॉय व्हील दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ऑल ब्लैक थीम दिया गया है। इन सबके अलावा नई कार का ओवरऑल डिजाइन मैनुअल वेरिएंट की तरह ही रखा गया है।
कंपनी ने नई कार में 1.3 लीटर फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिया है जो 88.8bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके इंजन को AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ब्रेजा का मैनुअल वेरिएंट 24.3kpl का माइलेज देता है।
भारतीय बाजार में माना जा रहा है मारुति की विटारा ब्रेजा AMT का मुकाबला Tata Nexon AMT से रहेगा। साथ ही Nexon AMT पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध है। अब ये देखना जबरदस्त होगा कि मार्केट से इस नए कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।




