Archived

मसेराटी ने भारत में लॉन्च की दमदार लग्जरी SUV लेवान्ते, जानें कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
30 Jan 2018 3:45 PM IST
मसेराटी ने भारत में लॉन्च की दमदार लग्जरी SUV लेवान्ते, जानें कीमत और खास फीचर्स
x
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मसेराटी ने अपनी पहली दमदार एसयूवी लेवान्ते को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट...

नई दिल्ली : लग्जरी कार निर्माता कंपनी मसेराटी ने अपनी पहली दमदार एसयूवी लेवान्ते को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, ग्रांस्पोर्ट और ग्रांलूस्सो में पेश किया है।

मसेराटी दुनिया में अपनी तेज रफ्तार कारों के लिए जानी जाती है। मसेराटी लेवान्ते सिर्फ 6.9 सेकंड में ही 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। भारत में इसकी कीमत 1.45 करोड़ रूपए से शुरू होती है जो 1.54 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस कार के फीचर की बात करें तो मसेराटी लेवान्ते में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 275 पीएस की पावर देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है।

कंपनी ने इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक ब्रेक असिस्ट सिस्टम, लैन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट अर्ल्ट, सराउंड-व्यू कैमरा और पावर लिफ्ट टेलगेट का विकल्प रखा गया है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील, हाइवे असिस्ट (एचए), लैन कीपिंग असिस्ट (एलकेए), एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट (एबीएसए) और ट्रैफिक साइन रिकॉगनिशन (टीएसआर) दिया है। इसके सस्पेंशन के सभी कॉर्नर पर एयर स्प्रिंग दी गई है।

बाहर से ये कार जिनती अक्रामक नजर आती है भीतर से यह कार उतनी ही आकर्षक दिखती है। कार के केबिन में लग्जरी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें मसेराटी टच कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो पूरी तरह अपडेटेड है। इसके अलावा इसमें 8.4-इंच हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दिया है। इसकी सीट्स प्रीमियम लैदर से लैस हैं।

कंपनी का मानना है की भारत में बढ़ते SUV बाज़ार और लग्ज़री की डिमांड के बीच मसेराटी की ये SUV अपने सैगमेंट में लाजवाब साबित होगी। माना जा रहा है मसेराटी लेवान्ते का मुकाबला जगुआर एफ-पेस, पोर्श क्यान और बीएमडब्ल्यू एक्स6 से होगा।

Next Story