
मर्सिडीज-बेंज की नई S-क्लास भारत में हुई लांच, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

नई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने सोमवार को अपना नया फ्लैगशिप प्रॉडक्ट मर्सिडीज़ -बेंज़ S-क्लास लॉन्च कर दिया। जानिए इस कार की कीमत और खासियतें।
इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने एक्स-शोरूम दिल्ली के लिए एस350 डीज़ल वेरिएंट की कीमत 1.33 करोड़ रुपए जबकि एस450 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 1.37 करोड़ रुपये है। यह कार भारत में ही प्रॉड्यूस की गई है और कंपनी ने इसे मेड इन इंडिया, फॉर इंडिया बताया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट S-क्लास के डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसके हैडलैंप्स, टेललैंप्स और बंपर में बदलाव देखा जा सकता है। केबिन में नज़रें दौड़ाएं तो यहां 12.3 इंच की दो एचडी स्क्रीन, सेंट्रल कमांड के साथ दी गई है।
कंपनी ने इस कार के केबिन में वुड फिनिशिंग और सीटों के लिए कई लैदर अपहोल्स्ट्री का विकल्प रखा गया है। मनोरंजन के लिए इस में 590वॉट का 13-स्पीकर्स वाला बुर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ दिया गया है।
वहीं BS VI डीजल इंजन के साथ आने वाली इस कार को लेकर मर्सिडीज का कहना है कि यह भारत में अभी BS VI लागू होने में दो साल बाकी हैं। बता दें कि कार का इंजन अभी मौज़ूद BS IV पर चलने में सक्षम है।
कंपनी इसे देश की अब तक की सबसे दमदार डीज़ल इंजन वाली मर्सिडीज-बेंज कार बता रही है। माना जा रहा है मर्सिडीज-बेंज की नई S-क्लास कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और जगुआर एक्सजे से होगा।




