

नई दिल्ली: सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन तैयार कर रही है. प्रदूषण से बचने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों का यह अच्छा कदम है. इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सेडीज बेंज ने अपनी नई 2018 मॉडल ई विटो (eVito) लाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक होने के बावजूद डीजल से चलने वाली वैन का पूरा मुकाबला करेगी. इस इलेक्ट्रिक वैन को एक बार फुल चार्ज कर 150 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है.
कंपनी का कहना है कि यह परफॉर्मेंस में तो बेहतर होगी ही साथ ही इसे चलाने का खर्च भी कम आएगा. इस वैन में 41.4-kWh की इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन लगी है जो 113 hp (लगभग 84 kW) की पावर व 222 lb-ft (लगभग 300 Nm) का टार्क पैदा करेगी.
डीजल इंजन के साथ अगर इसकी पावर को मिलाया जाए तो कहा जा सकता है कि इससे 4 सिलेंडर 1.6 लीटर इंजन जितनी पावर पैदा होगी। इसे 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता हैं.
इस वैन को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता हैं. शहरी इलाकों की बात की जाए तो इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाना सही रहेगा.




