
इस सेवन सीटर कार के फीचर्स और कीमत के आगे फेल है मारुति अर्टिगा, जाने सारी डिटेल

Most Affordable 7-Seater Car: आज भारतीय बाजार में 7 सीटर एमपीवी कार की बात जब होती है तो लोगों के दिमाग में केवल मारुति अर्टिगा ही आती है लेकिन मारुति अर्टिगा से भी आगे एक सस्ती एमपी भी भारतीय का कार बाजार में उपलब्ध है जिसके फीचर्स और कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जिसके आगे मारुति अर्टिगा भी आपको फिर लगेगी
Renault Triber: भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी कार देखी जाए तो मारुति अर्टिगा ही है और लोगों के दिमाग में सबसे पहले इसी कार्य का नाम भी आता है लेकिन अब भारतीय बाजार थोड़ा उन्नत हो गया है और यहां कई सारी गाड़ियां आ गई है हालांकि यह गाड़ियां अल्टिका से ज्यादा लोकप्रिय नहीं है लेकिन उन लोगों के लिए यह बढ़िया ऑप्शन है जो स्विफ्ट या ग्रैंड i10 यूज्ड एस ए फाइव सीटर हैचबैक वाली प्राइस रेंज में सेवन सीटर कार चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस कार का नाम है रेनो ट्राइबर
रेनो ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि मारुति अर्टिगा की कीमत ₹864000 है यानी ट्राइवर के टॉप वेरिएंट की कीमत अर्टिका के बेस वैरीअंट के आसपास है ₹1000 का ही अंतर है ट्राइबर कुल चार ट्रिम- आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है.
ट्राइबर में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, जो 72 पीएस और 96 एनएम आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. यह 20 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रेल्स (म्यूजिक और फोन), सेकंड और थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं.
ट्राइबर में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो थर्ड रो वाली सीटों को फोल्ड करने पर 625 लीटर का हो जाता है. इसमें पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर शेड आते हैं. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (हाइट एडजस्टमेंट के साथ), प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं.