Archived

मोटोरोला ने भारत में लांच किया Moto G6 और Moto G6 Play, जानिए- कीमत और फीचर्स

Arun Mishra
4 Jun 2018 4:35 PM IST
मोटोरोला ने भारत में लांच किया Moto G6 और Moto G6 Play, जानिए- कीमत और फीचर्स
x
Moto G6 Moto G6 Play launch in India
मोटोरोला ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Moto G6 और Moto G6 Play को लांच कर दिया है.

नई दिल्ली : मोटोरोला ने भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Moto G6 और Moto G6 Play को लांच कर दिया है. इनकी बिक्री आज रात से शुरू होगी. दिल्ली में आयोजित इवेंट में फोन को पेश करते हुए कंपनी ने बताया कि आज से मोटो जी6 प्ले जहां फ्लिपकार्ट पर तो, मोटो जी6 ऐमज़ॉन इंडिया पर मिलेगा. ये फोन आज से ई कॉमर्स वेबसाइट और मोटोरोला हब स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने भारत में इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी है. ग्राहक Moto G6 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन से खरीद पाएंगे वहीं G6 Play फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.




Moto G6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स-

मोटो जी6 में 5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर हैं. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ईयरफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स हैं. पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.

फोन मे दो रियर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी दो रियर कैमरे लगे कैमरा. जबकि एक सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

मोटो G6 में 32/64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं कीमत की करे तो मोटो जी6 के भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 13,999 रखी गई है. जबकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिंयट के दाम 15,999 तक किया गया है.




Moto G6 play की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स -

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया जाएगा. Moto G6 प्ले की कीमत की बात करें को कंपनी की तरफ से 11,999 दाम तय किया गया है.

इसमें 427 ओक्टा-कोर SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है. बता दें कि यह फोन एड्रिनो 308 जीपीयू पर आधारित है.वहीं स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है. साथ ही इसके दूसरे वेरियंट में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

इसके अलावा कैमरे के मामले मे इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा. पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं कनैक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटुथ, वाई-फाई, 4जी VoLTE और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

इस फोन की खास बात यह है कि इसके बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.



Next Story