Archived

खुशखबरी: यूपी वालों के लिए Jio का ये प्लान, मुकेश अंबानी ने खुद किया बड़ा ऐलान

Vikas Kumar
22 Feb 2018 2:17 PM IST
खुशखबरी: यूपी वालों के लिए Jio का ये प्लान, मुकेश अंबानी ने खुद किया बड़ा ऐलान
x
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यूपी के लिए कई बड़े ऐलान किए। अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार का भरोसेमंद साझेदार बनेगा।

नई दिल्ली : यूपी इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने यूपी के लिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने यूपी में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है।

कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार का भरोसेमंद साझेदार बनेगा। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने निवेश के बारे में कहा कि रिलायंस जियो अगले तीन साल में उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का भारी निवेश करेगा।

अभी तक जियो प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपए निवेश कर चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा। इसके साथ ही राज्य में अगले 3 सालों में जियो के जरिए करीब 1 लाख नौकरियां पैदा करने का भी प्लान है।

माना जा रहा है कि इससे प्रदेश के युवाओं के लिए अगले सालों में नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे। इसके अलावा जियो की तरफ से ऐलान हुआ है कि वो प्रदेश में राज्य सरकार और एक यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कैम्पस लगाएगी।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रदेश के सभी युवा स्मार्ट बने इसलिए हमने सस्ते जियो फोन को लॉन्च किया। रिलायंस जियो अगले दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ फोन उपलब्ध करवाएगा। जियो फोन भारत में निर्मित स्मार्टफोन है जो केवल 1500 रुपये में उपलब्ध है।

मुकेश अंबानी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के दौरान कहा कि गंगा नदी हम सबकी माता हैं और हम सबके लिए पवित्र हैं। 'नमामि गंगे' मिशन गति पकड़ रहा है। रिलायंस फाउंडेशन इस मिशन की सफलता के लिए काम करेगा।

Next Story