
टोयोटा की नई Yaris भारत में हुई लांच, जानिए शानदार फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज देश में मिड साइज्ड सेडान सेगमेंट में अपनी एंट्री करते हुए अपनी नई यारिस (Yaris) कार को लांच कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस फाइनेंशियल ईयर में करीब 7 से 8 फीसदी की सेल्स होगी।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.75 लाख से लेकर 12.85 लाख रुपए तक रखी है, वहीं कार के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए से लेकर 14.07 लाख रुपए रखी गई है।
इस कार के लांच के साथ टोयोटा मोटर ने देश भर में यारिस की डिलिवरी भी शुरू कर दी है। कंपनी को उम्मीद वह आज ही करीब 1,000 व्हीकल्स की डिलिवरी कर देगी। यारिस सिडान में दिलचस्पी रखने वाले लोग टोयोटा की किसी भी नज़दीकी डीलरशिप पर इस कार को बुक कर सकते हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज़ कंट्रोल, CVT में पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए हैं।
इसके और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED पार्किंग लाइट्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स और बेहतरीन स्टाइल के साथ बेहतर व्हीलबेस और आरामदायक केबिन दिया है। इसमें LED टेललाइ्स भी दी गई हैं।
इसमें 1.5-लीटर का डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। कार में लगा इंजन 108 bhp पावर और 140 Nm पीक टॉर्क करने की क्षमता रखता है। इसका पेट्रोल इंजन 17.1 kmpl माइलेज देता है, वहीं कार का CVT इंजन पैडल शिफ्टर के साथ आता है और यह 17.8 kmpl माइलेज देता है।
टोयोटा इंडिया ने इसे ग्लोबल डिज़ाइन लैग्वेज पर बनाया है। माना जा रहा है भारतीय बाजार में टोयोटा के नई यारिस कार का डटकर मुकाबला मारुति सुज़ुकी सिआज़ और होंडा सिटी के ह्यूंदैई वर्ना के साथ होगा।




