
निसान ने Terrano का Sport एडिशन भारत में किया लांच, जानिए खास फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली : जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने आकर्षक डिज़ाइन में Terrano का Sport एडिशन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने टेरेनो स्पॉर्ट स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए हैं जिससे कि यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक और फील देती है।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 12.22 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने Nissan Terrano Sport को भी तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें एक 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीज़ल और 1.5-लीटर डीज़ल THP शामिल है।
साथ ही इस एसयूवी में ड्यूल कलर स्कीम है। जिसमें बॉडी सफेद रंग में है और छत और पिलर्स काले रंग में रंगे हैं। वील आर्क्स पर क्लैडिंग भी नई है व हुड, फेंडर्स और पिछले दरवाजे पर लाल स्ट्राइप्स भी हैं। इनके अलावा कार में क्रिमसन सिलाई वाले सीट कवर्स हैं।
कंपनी ने अपनी इस स्पेशल एडिशन एसयूवी में नया बॉडी डेकल्स, ब्लैक रूफ रैप अादि को शामिल किया गया है। इस कार की खासियत इसमें शामिल NissanConnect है। ये एक इंटिग्रेटेड इंफॉर्मेशन और कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों के स्मार्टफोन से जुड़ा होता है।
इस मोबिलिटी पैकेज में 50 से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें जियो-फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, कर्फ्यू अलर्ट, पिट स्टॉप, लोकेट माय कार, शेयर माय कार लोकेशन इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। ये एसयूवी 6-स्पीड एडवांस ऑटो ड्राइव कंप्यूटर कंट्रोल्ड गियरशिफ्ट से लैस है जो आरामदायक ड्राइविंग में मदद करता है।
निसान के Terrano Sport एडिशन में प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट नेविगेशन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल, टच लेन चेंज इंडिकेटर, डुअल एयरबैग, रनिंग लाइट्स, एबीएस इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
आपको बता दें कि निसान के Terrano Sport एडिशन की कीमत XL (O) और XV D ट्रिम जितनी ही है। अब ये देखना जबरदस्त होगा कि मार्केट से इस नई कार को कैसा रिस्पांस मिलता है।




