
खुशखबरी: अब घर बैठे फ्री में मिलेगा डीजल-पेट्रोल, कंपनी ने शुरू की ये नई सर्विस

नई दिल्ली : अब आपको अपनी गाड़ी में डीजल या पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोलपंप पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब जल्द ही आपको घर बैठे फ्री में डीजल-पेट्रोल मिलेगा। जी हां, देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने नई सर्विस शुरू की है।
दरअसल, कंपनी अब घर-घर जाकर फ्री में डीजल-पेट्रोल की डिलिवरी करेगी। IOC ने पुणे में डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके लिए शुरू में कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही है। बाद में वह पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शुरू करेगी।
कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है। यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती है। ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है। इसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी।
Another milestone in customer convenience #FuelAtDoorstep. IndianOil launches FIRST OF ITS KIND PESO APPROVED Mobile dispenser for Door Delivery of Diesel to its esteemed customers at Pune. pic.twitter.com/7xB23at2Dj
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) March 16, 2018
IOC चेयरमैन संजीव सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत पुणे से की है। कंपनी का लक्ष्य जल्द इसे पूरे देश में लागू करना है। मतलब यह कि अब आपको जल्द ही घर पर डीजल की डिलिवरी की जाएगी।
IOC के मुताबिक, मोबाइल डिस्पेंसर अपनेे आप में पहली ऐसी मशीन होगी जो डीजल को घर तक पहुंचाएगी। ग्राहकों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा।
बता दें IOC के तरह अन्य कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) को भी होम डिलिवरी के लिए पैसों की मंजूरी मिली है। ये कंपनियां देश के अन्य हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगी।




