Archived

OLA से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस एप से भी करा सकेंगे बुक, होगा ये फायदा

Vikas Kumar
4 May 2018 6:51 PM IST
OLA से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस एप से भी करा सकेंगे बुक, होगा ये फायदा
x
अगर आप भी ओला (OLA) से सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आप ओला कैब की बुकिंग इस एप से भी करा सकते है। इससे आपको ये बड़ा फायदा होगा।

नई दिल्ली : अगर आप भी ओला (OLA) से सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आप ओला कैब की बुकिंग इस एप से भी करा सकते है। इससे आपको ये बड़ा फायदा होगा।

दरअसल मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक (Mobikwik) ने एप पर टैक्सी बुकिंग की सेवा देने वाली कंपनी ओला (OLA) से साझेदारी की है। अब इसके तहत ग्राहक मोबिक्विक की एप से ही ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से OLA एप खोलने की जरुरत नहीं होगी।

कंपनी ने एक जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा है कि इससे दोनों कंपनियों को परस्पर लाभ होगा। इसमें कैब की बुकिंग के साथ ही मोबिक्विक से स्वत: भुगतान की सुविधा भी रहेगी। इस पेशकश के मौके पर मोबिक्विक शुरूआती पांच यात्राओं पर 50 रुपये के कैशबैक का ऑफर दे रही है।

आपको बता दें इसके साथ ही मोबिक्विक रोजाना 1,000 उपयोक्ताओं को शाम चार बजे से सात बजे के बीच और सुबह आठ बजे से दस बजे के बीच उसके वालेट यात्रा बुक करने पर 100% कैशबैक पाने का मौका भी देगी।

इस मौके पर मोबिक्विक के उपाध्यक्ष (विपणन एवं वृद्धि) दमन सोनी ने कहा, 'हमने हमारे प्लेटफॉर्म पर ओला की यात्रा बुकिंग के विकल्प पेश किए हैं और हमें पूरा यकीन है कि आने वाले समय में यह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाली श्रेणियों में एक होगी। पिछले कुछ महीनों में, हमारे ग्राहकों ने अपने फीडबैक में यह अनुरोध किया है कि हम हमारी एप में ऐसी सुविधा दे जो स्मार्ट मोबिलिटी को सक्षम बनाए।'

Next Story