Archived

बड़ी खुशखबरी: अब आप इन पेट्रोल पंपों पर उधार में भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल

Vikas Kumar
19 May 2018 11:39 AM IST
बड़ी खुशखबरी: अब आप इन पेट्रोल पंपों पर उधार में भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
x
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इससे आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। इस बीच ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी खुशखबरी है।

नई दिल्ली : देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है।

इस बीच ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी खुशखबरी है। कई बार देखा जाता है कि ग्राहक पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुँचते है लेकिन वो पैसा अपने घर पर ही भूल जाते है या कई बार उनके पास पैसे नहीं होते है। ऐसे में ग्राहकों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब आप उधार में भी पेट्रोल-डीजल भरवा पाएंगे।

दरअसल श्रीराम ट्रांसपॉर्ट फाइनैंस कंपनी (STFC) अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल भराने के लिए लोन उपलब्ध कराएगी। ग्राहकों को ये लोन डिजिटल आधार पर दिया जाएगा। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एसटीएफसी के एक बयान के मुताबिक बताया गया है कि इस सुविधा से ग्राहक वाहन के लिए डीजल, पेट्रोल और लूब्रिकेंट को लोन पर खरीद सकते हैं। इसकी अवधि 15 से 30 दिन के लिए होगी। कंपनी ने कहा कि इस संबंध में लेनदेन नकदी और कार्ड रहित होगा।

एसटीएफसी अभी वाणिज्य वाहन और टायर खरीदने के लिए लोन देता है। इस सुविधा से ग्राहकों के लिए कम लागत के वर्किंग कैपिटल सलूशन और ईंधन पर उनके खर्च की निगरानी करने में मदद मिलेगी।

Next Story