Archived

IIT मुंबई के छात्र रहे पराग अग्रवाल बने Twitter के नए चीफ टेक्नीकल ऑफिसर

Vikas Kumar
10 March 2018 1:34 PM IST
IIT मुंबई के छात्र रहे पराग अग्रवाल बने Twitter के नए चीफ टेक्नीकल ऑफिसर
x
आईटी सेक्टर में भारत की कामयाबियों में एक और नया चैप्टर जुड़ गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने कंपनी के CTO (चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर) के तौर पर पराग अग्रवाल को नियुक्त किया है।

नई दिल्ली : आईटी सेक्टर में भारत की कामयाबियों में एक और नया चैप्टर जुड़ गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) ने कंपनी के CTO (चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर) के तौर पर पराग अग्रवाल को नियुक्त किया है।

पराग अग्रवाल ने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। वैसे तो पराग छह महीने से इस पोस्ट पर काम कर रहे थे। लेकिन, ट्विटर ने उनके नाम का ऑफिशियल एलान अब किया है।

पराग, एडम मेसिंगर की जगह लेंगे जो 2016 के आखिर में कंपनी छोड़ गए थे। मेसिंगर पांच साल तक इस कंपनी में रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2016 के आखिर में ऐडम मेसिंगर ने ट्विटर छोड़ दिया था।

पराग अग्रवाल ने 2011 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से PhD की पढ़ाई पूरी की है और तब उन्होंने ट्विटर में बतौर विज्ञापन इंजीनियर ज्वाइन किया था। हाल ही में उन्हें Most Distinguished सॉफ्टवेयर इंजीनियर का टाइटल मिला था।

गौरतलब है कि 2011 में ट्विटर ज्वाइन करने से पहले उन्होंने माइक्रोसॉप्ट, याहू और AT&T जैसी बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनियों में रिसर्च इंटर्नशिप की है। उन्होंने यूजर्स के टाइमलाइन पर ट्वीट की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली है।

Next Story