
WhatsApp के पेमेंट फीचर्स के खिलाफ Paytm ने खोला मोर्चा, लगाया ये आरोप

नई दिल्ली : मेसेजिंग एप व्हाट्सएप का डिजीटल पेमेंट फीचर आने से पहले ही विवादों में घिर गया है। देश की सबसे बड़ी डिजीटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) व्हाट्सएप (WhatsApp) के खिलाफ अपील दायर करने की तैयारी में है।
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने व्हाट्सएप पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के डिजीटल भुगतान सर्विस करने के खिलाफ उनकी कंपनी यूपीआई के पास अपील दायर करेगी।
उन्होंने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में शुरुआत करने के लिए कई अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वॉट्सएप के यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म में ग्राहकों की सुरक्षा खतरे में हैं और यह सरकारी दिशा निर्देशों के खिलाफ है।
शर्मा ने कहा कि व्हाट्सएप से पैसे भेजने के लिए लॉग-इन और आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप ने अपनी जरूरत के हिसाब से नियमों में फेरबदल किया है। शर्मा ने कहा कि फेसबुक हमारे पेमेंट सिस्टम में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें वॉट्सएप भारत में अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा दे रहा है। देश में वॉट्सएप के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता है और इसके लिए यह सबसे बड़ा बाजार है। ऐसे में व्हाट्सएप का नया फीचर आने के बाद पेटीएम को बड़ा नुकसान हो सकता है।
वहीं एनसीपीआई के जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि यह फीचर मार्च के अंत तक आएगा और उस वक्त इसमें सभी फीचर होंगे।




