Archived

जेट एयरवेज, Spicejet और इंडिगो पर लगा 54 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

Vikas Kumar
8 March 2018 2:43 PM IST
जेट एयरवेज, Spicejet और इंडिगो पर लगा 54 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह
x
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने तीन एयरलाइनों पर 54 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जेट एयरवेज, इंटरग्लोब और स्पाइसजेट पर लगाया गया है।

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने तीन एयरलाइनों पर 54 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जेट एयरवेज, इंटरग्लोब और स्पाइसजेट पर माल परिवहन पर फ्यूल सरचार्ज लगाने में अनुचित तरीका अपनाने के लिए लगाया गया है।

दरअसल इंटरग्लोब किफायती एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी है। इंटरग्लोब पर 9.45 करोड़ और स्पाइसजेट पर 5.10 करोड़ रुपये जबकि जेट एयरवेज पर सबसे ज्यादा 39.81 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि अभी तक इन एयरलाइनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें करीब तीन साल में दूसरी बार इसी तरह की शिकायत पर दोबारा आदेश जारी करते हुए CCI ने कहा कि एयरलाइनों को प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों से बचना चाहिए। एयरलाइनों द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर अत्यधिक शुल्क वसूला जाना मुख्य चिंता का बिंदु है। इससे उपभोक्ताओं पर बुरा असर पड़ा।

गौरतलब है पिछले तीन वर्षो में 2010-11, 2011-12 और 2012-13 के दौरान एयरलाइनों द्वारा माल परिवहन पर वसूले गए फ्यूल सरचार्ज पर तीन फीसद जुर्माना लगाया गया है। हालांकि इस बार 2015 के मुकाबले कम जुर्माना लगाया गया है। उस समय इन पर 259 करोड़ रुपये कुल जुर्माना लगाया गया था।

Next Story