आर्थिक

Petrol, Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट, जानिए- अपने शहर का दाम

Arun Mishra
25 Feb 2021 3:20 AM GMT
Petrol, Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट, जानिए- अपने शहर का दाम
x
आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.93 रुपये और डीजल का 81.32 रुपये लीटर है.

नई दिल्ली : देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं. नए साल से ही दोनों ईंधन के दाम में रुक-रुक कर लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. फिलहाल दो दिनों से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 90.93 रुपये और डीजल का 81.32 रुपये लीटर है.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार पेट्रोलियम उत्पादों को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसके संकेत भी दिए हैं. जीएसटी की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाए तो मौजूदा कीमतें घटकर आधी रह सकती हैं.

अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम

लगातार बढ़ोत्तरी के बाद देश के लगभग सभी शहर में ईंधन के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इन 55 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है. अगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें देखी जाए तो 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई. वहीं कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब हो गया है.

नए साल से अबतक 7 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

राजधानी दिल्ली में नए साल पर पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये थी. वहीं डीजल की कीमत 73.87 रुपये थी. लेकिन आज आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.93 रुपये और डीजल की कीमत 81.32 रुपये लीटर है. यानी इन 54 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है.

यहां चेक करें आपके शहर में कितने रुपये लीटर बिक रहा पेट्रोल डीजल

>> दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर है.

>> मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर है.

>> कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.20 रुपये प्रति लीटर है.

>> चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर है.

>> नोएडा में पेट्रोल 89.19 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.

>> बैंगलूरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.

>> भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर है.

>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.50 रुपये और डीजल 81.02 रुपये प्रति लीटर है.

>> पटना में पेट्रोल 93.25 रुपये और डीजल 86.57 रुपये प्रति लीटर है.

>> लखनऊ में पेट्रोल 89.13 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Next Story