आर्थिक

लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, जानिए- आपके शहर में क्या है रेट

Arun Mishra
7 May 2021 3:29 AM GMT
लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, जानिए- आपके शहर में क्या है रेट
x
कई शहरों में तो पेट्रोल के दामों का सैकड़ा पार हो गया और डीजल अपने शीर्ष पर है।

श में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने लगी है। आज लगातार चौथे दिन भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ाई हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, आज पेट्रोल की कीमत में 25-28 पैसे और डीजल की कीमत में 30-33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतें जारी करती हैं।

आपको बता दें कि, हाल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, जब तक चुनाव जारी थे तब तक दाम स्थिर थे, लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हुए डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। आइये जानते हैं देश के चार बड़े महानगरों के ताजा दाम --

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)

शहर

डीजल

पेट्रोल

दिल्ली

81.73

91.27

मुंबई

88.82

97.61

कोलकाता

84.57

91.41

चेन्नई

86.65

93.15

कई शहरों में तो पेट्रोल के दामों का सैकड़ा पार हो गया और डीजल अपने शीर्ष पर है। ऐसे शहरों की बात करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 101.43 रुपए हो गया। यहां डीजल 93.54 रुपए में बिक रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के अनूपनगर में भी पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल और डीजल क्रमश: 101.15 और 91.56 रुपए का हो गया है।

बता दें कि, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Next Story