
Archived
17वें दिन पेट्रोल-डीजल पर बड़ा झटका, सस्ता कर हुआ महंगा निकली झूंठी खबर
शिव कुमार मिश्र
30 May 2018 11:30 AM IST

x
डीजल पेट्रोल की कीमतों में आज कमी आई.
देश में लगातार 16 दिन तक डीजल पेट्रोल की कीमत बढने के बाद बुधवार को 17 वें दिन कीमतों में कुछ कमी आई है. डीजल पेट्रोल की बढती कीमतों में डीजल 56 पैसे सस्ता और पेट्रोल 60 पैसे सस्ता हुई है. अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार अब यह एक एक पैसे की कमी की गई है
डीजल की कीमत दिल्ली में 68 .75 रूपये में पचपन पैसे जोड़कर प्रति लीटर जबकि मुंबई में डीजल 73 .20 रूपये और पचपन पैसे जोड़कर प्रति लीटर है. जबकि पेट्रोल दिल्ली में 77 .83 रूपये प्रति लिटरऔर उनसठ पैसे जोड़कर और मुंबई में 85 .65 रूपये प्रति लिटर और उनसठ पैसे जोड़कर होगी.
लगातार कर्नाटक चुनाव के बाद सोलह दिन तक कीमत बढने के बाद आज मामूली गिरावट दर्ज की गई. इस बढ़ोत्तरी से जनता में त्राहि त्राहि मची हुई थी. जबकि सरकार ने किसी तरह का अंकुश लगाने का प्रयास नहीं किया.
Next Story




