आर्थिक

Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर में 1 लीटर का क्या है भाव

Arun Mishra
16 Nov 2021 3:25 AM GMT
Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर में 1 लीटर का क्या है भाव
x
ब्रेंट क्रूड की कीमत आज 82.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही हैं. इसके अलावा WTI क्रूड 80.96 डॉलर प्रति बैरल पर है.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. लगातार 12वें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई इजाफा नहीं किया है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड की कीमत आज 82.17 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही हैं. इसके अलावा WTI क्रूड 80.96 डॉलर प्रति बैरल पर है.

टंकी फुल कराने से पहले चेक करे रेट्स

अगर आप भी अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो आप उससे पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जरूर चेक कर लें. आप IOC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स (Petrol-Diesel Price on 16th November 2021)

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है वहीं, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर है.

कोलकाता में पेट्रोल का रेट 104.67 रुपये और डीजल का भाव 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है.

इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है.

कई राज्यों में 100 के पार है तेल

इस समय ज्यादातर राज्यों में तेल की कीमत 100 रुपये के पार है. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक

बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं लेटेस्ट रेट्स

आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Next Story